एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
एफिलिएट मार्केटिंग का प्रचलन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है I आधुनिक युग में हम स्मार्ट फ़ोन,I फ़ोन और कंप्यूटर की सेवाएं कंपनी ,ऑफिस, बाजार, दुकान में करते है I ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आर्डर बुक करते है I पेमेंट हम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग , Paytm या कैश से करते है I जिससे कंपनी को मार्केटिंग Ad या प्रोडक्ट को प्रमोट कंपनी अपने वेबसाइट या ब्लॉगर के जरिये प्रोडक्ट को प्रमोट करती है I इनके जो भी ग्राहक होते है I उनको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने का ऑफर दिया जाता हैI जो ग्राहक इसमें शामिल होता है I और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगो को रेफेर करते है I
जितने भी लोग कंपनी का प्रोडक्ट खरीदेंगे उससे कमीशन मिलेगा I यह कमीशन शार्ट टर्म भी हो सकता है और लॉन्ग टर्म भी हो सकता है I यह एफिलिएट मार्केटर पर निर्भर करता है I जो ग्राहक अन्य ग्राहक को कंपनी का प्रोडक्ट रेफेर करता है और कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है I उससे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है I
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?
अगर कोई product based company या organization अपने products की sale बढ़ाना चाहती है तब इसके लिए उन्हें अपने products को promote करना होता हैI ख़ास इसीलिए उन्हें अपना affiliate program शुरू करना होता है I Affiliate Marketing का business commission based का होता है. जब कोई अन्य व्यक्ति वो कोई blogger या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला company या organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि प्रदान करती है.इसके पश्चात उस blogger को अपने blog या website पर उस लिंक या banner को अलग-अलग प्रकार से लगाना होता है।
चूँकि उस blogger या website owner के sites में बहुत visitors daily आते हैं इसलिए ये मुमकिन है की उनमें से कुछ visitor show किये गए offer को click करता है तब वो product based companies के websites में पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उस blogger को इसके बदले में commission प्रदान करती हैI
क्या एफिलिएट मार्केटिंग से आमदनी हो सकती है ?
जी हा, एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमाया जा सकता है I पहले अपने से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल और उसके बाद दूसरे को उस कंपनी के प्रोडक्ट को बताना यही होता है मार्केटिंग जो की आज हर मार्केटिंग में बहुत तेजी से बढ़ा है I चाहे वो नेटवर्क मार्केटिंग हो ,एफिलिएट मार्केटिंग हो डिजिटल मार्केटिंग हो या ट्रेडिशनल मार्केटिंग हो I
किसी भी मार्केटिंग में रिफरेन्स का बहुत ही महत्व होता है I ” खर्चा और चर्चा “ मार्केटिंग की प्रसिद्ध लोकयुक्ति है I Affiliate marketing से income करने के लिए हमें कोई भी एक affiliate program में जाकर register करना होगा।
Register करने के बाद उनके द्वारा दिए गए ads और products के link को हमें अपने blog पर add करना होगा. हमारे blog पे आने वाले कोई भी visitors जब उस ad पर click करके product को खरीदेगा तो हमें कंपनी के owner से उसका commission मिलेगाI यहाँ सवाल ये उठता है की ये affiliate program कौन सी कंपनी ऑफर करती हैI तो इसका जवाब ये है की internet पर ऐसे बहुत से कंपनी है जो affiliate program ऑफर करती है उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत ही famous हैं जैसे की amazon, flipkart, snapdeal, GoDaddy, etc।
ऐसे सभी तरह के कंपनी affiliate program ऑफर करती है जिसमे आप simply signup या फिर register करके कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनके products को choose करके अपने blog पर उसके link या ads को add कर बहुत पैसे कमा सकते हैं, और sign up या register करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी pay नहीं करना पड़ता हैI
you can visit the link :
एफिलिएट प्रोग्राम –
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में बिल्कुल Beginner हैं और आपको पता नहीं है कि कौन – कौन से एफिलिएट प्रोग्राम को आप ज्वाइन कर सकते हैं तो कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में हमने आपको नीचे बताया हैI
- Amazon (Low Ticket)
- Flipkart(Low Ticket)
- Clickbank (High Ticket)
- Hosting Affiliate (High Ticket)
- Commission Junction ((High Ticket)
- SEMrush (High Ticket)
- WordPress Plugin And Theme (Medium Ticket)
Affliate Marketing से Related कुछ Terms:
- Affliate Link
मान लीजिये आपने Amzaon India के Afflilate Program को Join किया। Join करने के बाद आप Amazon के जिस भी प्रोडक्ट को Promote करना चाहते है, उस प्रोडक्ट के लिए अमेज़न आपको एक Unique Link Provide करता है। इसी लिंक को एफिलिएट लिंक (Affliliate Link in Hindi) कहा जाता है।
- Affiliate Id
किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको एक Special Affiliate ID दिया जाता है। जिसकी मदद से कंपनी आपके Affiliate Link के द्वारा हुई Sales लो Track करती है।
- Affiliate Commission
किसी भी प्रोडक्ट के Sale होने के बाद आपको जो पैसे मिलते है, उसे ही Affiliate Commission कहा जाता है।
- Affiliate Market Place
आज कुछ ऐसी कंपनियां Available है, जो आपको अलग-अलग Niche से Related Affiliate Program Offer करती है, Affiliate Market Place कहा जाता है।
- Payment Threshold
वह Minimum Amount जिसे Earn करने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट में उस राशि को निकाल सकते है, उसे ही Payment Threshold कहा जाता है।
- Payment Mode
वे सभी Methods जिसके द्वारा आप अपने Affiliate Income को बैंक अकाउंट में Transfer करते है, Payment Mode कहा जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से आमदनी करने के तरीके है I
(1) इंस्टाग्राम पेज : इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है I यह एक ऐसा टूल है जो की अपने कंपनी के प्रोडक्ट का फोटो और उससे सम्बंधित जानकारियॉ दे सकते है I आज इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा follower है I इसमें आप अपने कंपनी का इमेजेज, टेक्स्ट मेसेज और वीडियो तक पोस्ट कर सकते है I जिससे कि आपके followers भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करेंगे या प्रोडक्ट का परचेस करेंगे I
(2) फेसबुक पेज में फेसबुक Ad लगाकर : इंस्टाग्राम और फेसबुक सोशल मीडिया के मजबूत स्तम्भ है I ज्यादातर यूजर इन्ही दो पे एक्टिव रहते है I इसलिए फेसबुक के Bussiness प्रोफाइल में अपने कंपनी के प्रोडक्ट के प्रमोट कर सकते है I फेसबुक Ad से लीड जनरेशन होता है I लेकिन 500 rs से 1000 rs तक फेसबुक को paid करने से 10,000 से भी अधिक फेसबुक लीड GENERATE करता है i इससे जो भी Consumer को रूचि होगी वो भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करेगा या प्रोडक्ट परचेस करेगा I
(3) YouTube Channel बनाकर –
आज के समय में YouTube बहुत ही अच्छा तरीका है product का review करने के लिए तो अगर आपका youtube चैनल है, तो आप उस product के लिंक को अपने description में दे सकते हो और आप उस product के बारे में अपने वीडियो में पूरा जानकारी दे सकते हो कि यह product आपके लिए कैसा रहेगा आप उस product के बारे में सारी जानकारी अपने वीडियो में बता सकते हो तो अगर यूट्यूब के माध्यम से Affiliate Marketing करना चाहते हो तो यह तरीका भी बहुत ही अच्छा होगा।
(4) वेबसाइट पेज बनाना : आज के समय में चीज़े तेजी से बदलती जा रही है i सोशल मीडिया प्लेटफार्म कुछ समय पहले तक प्रोडक्ट को प्रमोट करने का तरीका बहुत ही कारगर था I आज भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने से Selling अच्छी होती है i लेकिन आप अपने प्रोडक्ट को लिमिट तक ही प्रमोट कर सकते है I अगर आपने प्रोडक्ट को Ad लगाना है तो उसके लिए आपको कुछ अमाउंट पेड करने होते है I दूसरे शब्दो में कह सकते है कि ये आपकी Private प्रॉपर्टी नहीं है i बल्कि सिर्फ आपकी वेबसाइट आपकी अपनी एकलौती प्राइवेट प्रॉपर्टी है I वेबसाइट में हम आपने कंपनी के प्रोडक्ट्स डिटेल रखते है , ब्लॉग में Article लिखते है जहाँ कि हम अपने article में उस product का लिंक दे सकते है i और आप उस product के बारे में अपने article में लिख कर बता सकते है। क्योंकि आज के जमाने में online सामान को लेने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है, तो आप अपने article में लिखकर उस product के बारे में आप सही ढंग से बता सकते हो तो अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हो Blog की मदद से तो यह काफी अच्छा तरीका होगा। ईमेल मार्केटिंग टूल Convert KiT से लीड जनरेशन कर सकते है , और Whats App से भी लीड Generate कर सकते है i वेबसाइट से हम एक से अधिक टूल का प्रयोग करते हुए Traffic generation में बहुत मदद मिलती हैI वेबसाइट डिजिटल दुनिया का अस्त्र और शास्त्र दोनों है I
(5) What’s App ग्रुप बनाकर : Whats App दो तरीके से काम करती है i
Direct और Indirect
Direct मार्केटिंग में हम Known Customer को Reach करते है जहाँ अपने कंपनी के प्रोडक्ट को टेक्स्ट ,इमेजेज ,वीडियो Share कर सकते है i जिससे शार्ट मैसेज भी Marketing Term में कहा जा सकता है I हम Video Call के द्वारा अपने प्रोडक्ट को Consumer को दिखा सकते है I
Indirect मार्केटिंग में हम वेबसाइट या फेसबुक, इंस्टाग्राम को what App से Connect कर सकते है i जितने भी आपके Visitors Visit करेंगे उसमे बहुत सारे Consumer भी होंगे और आप से प्रोडक्ट या एफिलिएट के बारे में बात करेंगे और इस प्रकार आपका मजबूत नेटवर्क हो जायेगा i
(6)कंपनी का App बनाकर : मोबाइल में बहुत सारे App आपने देखे होंगे i App कि सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि हम जब चIहे तब App Open कर के सारे प्रोडक्ट का Feature and Functionality को देख सकते है I App User friendly होता है I हम एप्लीकेशन का प्रयोग से सारी जानकारी कम समय में मिल जाता है i ज्यादातर यूजर मोबाइल से ही प्रोडक्ट को Purchase करते है i क्योकि Moblie फ़ोन आज के समय कि सबसे बड़ी आदत बन चुकी है I इसलिए आज हर कंपनी अपना App जरूर बनती है i इससे Trafic generation या lead collection में सबसे ज्यादा होती है I
निष्कर्ष :
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपने लिए Passive income Generate कर सकते है I आज हज़ारो लाखो लोगो को इसमें फायदा मिल रहा है I इसमें आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं और केवल कुछ ही समय में अपने Affiliate Marketing Business को Profitable बना सकते हैं।
एक बात यहाँ पर ध्यान रखने वाली ये है कि इसे स्टार्ट करने के लिए आपको किसी भी Affiliate Program या Affiliate Company को पैसा देने की ज़रूरत नहीं होती। Affiliate Marketing Business में आपका काम होता है अपनी Audience के सामने सही Affiliate Product को Advertise करना और उसे बेचना। यहाँ आपको Customer Support या Customer Satisfaction जैसी चीज़ों से डील नहीं करना पड़ता।
Buffet (World’s 6th Richest Person):
दुनिया के छठे सबसे धनी व्यक्ति Warren Buffet के इस Quote के अनुसार –
“यदि आप कोई ऐसा रास्ता नहीं खोज पाते हो जहां आप सोते हुए भी पैसा कमा सकें, तो आपको अपने मरते दम तक काम करना पड़ेगा।”
इस प्रकार यह कहना पड़ेगा कि ये एक Cost-Effective & Low-Risk Business है और आज के समय का बेहतरीन Passive Income Source हैI