Digital Marketing kya hai in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग  इन हिंदी

 डिजिटल मार्केटिंग  भारतवर्ष में  लोकप्रिय हो रहा है I  भारत में  ८०% लोग  हिंदी बोलते है i  इसलिए डिजिटल माध्यम भी हिंदी बनाया जा रहा है I  इससे  ऑनलाइन परचेस करने,  मोबाइल बिल , इलेक्ट्रिसिटी बिल , टिकट बुकिंग , एजुकेशन फी हमलोग इंटरनेट के द्वारा आसानी से कर लेते है I डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपनी वस्तुए और सेवाओं  को ग्राहकों तक पहुंचते है I  मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप, इंटरनेट, कंप्यूटर के द्वारा हम ग्राहकों को अपनी सेवाओं कम समय में  सहज और सुलभ तरीके से करते है I  कम समय में अधिक लोगों तक पहुंच कर विपणन करना डिजिटल मार्केटिंग है। यह प्रोध्योगीकि विकसित करने वाला विकासशील क्षेत्र है।

डिजिटल मार्केटिंग क्यों ??

हम कम समय में अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं। हम वीडियो मार्केटिंग द्वारा उत्पाद विवरण दिखा सकते हैं। साथ ही Advertisement Campaign को Track भी कर सकते हो. आज के समय में लोगों के पास समय का आभाव हो गया है. ऐसे में Hoarding या News Paper में लगे Ad की तरफ ध्यान नहीं देता है. Digital Marketing के Existence का यही वजह है.  समय के साथ सभी लोग ऑनलाइन हो रहे हैं और होना भी चाह रहे हैंI हम एसएमएस और ईमेल मार्केटिंग की मदद से क्लाइंट के साथ संवाद कर रहे हैं। हम इंटरनेट की मदद से आसानी से डेटा और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु:

नया उत्पाद, सेवा, मोबाइल बिल, बिजली बिल I

शिक्षा के लिए , नौकरी रिक्तियों के लिए I

 ऑनलाइन टिकट बुकिंग I

 ऑनलाइन कारोबार I

उत्पाद बिक्री खरीद I

Whatsup और ईमेल द्वारा उत्पाद विवरण I

Diagram of Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग के लाभ :

  • किफायती होता हैI
  • इसका रिजल्ट अच्छा मिलता हैI
  • आसानी से Related Customer को Target किया जा सकता हैI
  • इसे Monitor करना आसान होता हैI
  • Branding के लिए यह बहुत उपयोगी होता है I
  • Customer से feedback लेना आसान होता है I
  • Enquiry को sale में जल्दी और आसानी से बदलता है.
  • Overall खर्च कम करता है.
  • Report बनाना आसान होता है.
  • Digital Marketing Course :

    डिजिटल मार्केटिंग में हमे कई तरह के कोर्सेज करवाए जाते है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को हम ऑनलाइन ऑफलाइन दोनो तरीके से कर सकते है। कुछ महत्वपूर्ण Courses  है।सर्च इंजन optimization (SEO)

    1.Affiliate Marketing

    2.Content Marketing

    3.Influencer Marketing

    4.Direct Marketing

    5.Email Marketing

    6.Video Marketing

  • SEO [Search Engine Optimization]

     जब हम अपनी वेबसाइट बनाते है तो अपनी वेबसाइट को Optimize करना पड़ता है गूगल के Algorithm के हिसाब से ताकि गूगल हमारी वेबसाइट को इंडेक्स कर सके और ये पता लगा सके की आपका प्रोडक्ट और सर्विस क्या है जब भी कोई कस्टमर गूगल पे Search करे तो सबसे पहले आपकी वेबसाइट गूगल के फ्रंट पेज पर आ सके  और हम ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सके  

    SEO दो प्रकार के होते है I

    On-page SEO

    Off-page SEO 

  • ON Page SEO :

     हम SEO टूल्स को फॉलो करते हैं और SEO टूल्स की मदद से अच्छे स्कोर का निर्धारण करते हैं। Google द्वारा कीबोर्ड खोजना आवश्यक है। ताकि हमारी वेबसाइट को अच्छी रैंक मिल सके।

    On-Page SEO करते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बातें I 

      1. Title Tag 

    1. Influencer Title
    2. Understand the Language

     4. Website Speed 

    5. Internal or External Link.

    6. Minimum 1000 words

       OFF Page SEO : 

    यदि हम अन्य वेबसाइटों का उल्लेख करते हैंI तो ग्राहक उस साइट पर जाता हैI इसलिए उन वेबसाइट में अधिक लिंक होते हैं और अधिक ग्राहक आते हैं और यह लोकप्रिय वेबसाइट बन जाती है। अब गूगल किसकी वेबसाइट को फ्रंट पेज या पहले no. पर दिखायेगा  अब गूगल अपने Algorithm से ये पता लगाने की कोशिश करेगा की किस वेबसाइट की बैकलिंक्स सबसे ज्यादा किसकी  है जिसकी सबसे ज्यादा Backlinks होगी I गूगल वो वेबसाइट पहले दिखायेगा ।

    ऑफपेज SEO के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :

    1.Backlinks

    2.Brand mention

    3.Local SEO

    4.Social signals

    5.Guest blogging  

  • Images/Video

  • Minimum 1000 words

SEO Images -

Social Media Marketing (SMM)  :

सोशल मीडिया कई वेबसाइट से मिलकर बना है – जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, आदि । सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने विचार हजारों लोगों के सामने रख सकता है । आप भली प्रकार सोशल मीडिया के बारे में जानते है । जब हम ये साइट देखते हैं तो इस पर कुछ-कुछ अन्तराल पर हमे विज्ञापन दिखते हैं यह विज्ञापन के लिये कारगार व असरदार जरिया है।

Social Media Marketing कुछ महत्वपूर्ण माध्यम

1.Youtube 

2.Whatsapp

3.Instagram 

4.Facebook

 

ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)

किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग है। ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहको के लिये समयानुसार देती हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है।

 यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)

सोशल मीडिया का ऐसा माध्यम है जिसमे उत्पादक अपने उत्पादों को लोगों के समक्ष प्रत्यक्ष रुप से पहुंचाना है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रया भी व्यक्त कर सकते हैं। ये वो माध्यम है जहां बहुत से लोगो की भीड़ रह्ती है या यूं कह लिजिये की बड़ी सन्ख्या में users/viewers यूट्यूब पर रह्ते हैं।  ये अपने उत्पाद को लोगों के समक्ष वीडियो बना कर दिखाने का सुलभ व लोकप्रिय माध्यम है।

अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

वेबसाइट, ब्लोग या लिंक के माध्यम से उत्पादनों के विज्ञापन करने से जो मेहनताना मिलता है, इसे ही अफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बनाते हैं और अपना उत्पाद उस लिंक पर डालते है । जब ग्राहक उस लिंक को दबाकर आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर मेहन्ताना मिलता है।

Content Marketing

Content marketing ऐसी मार्केटिंग हैं जिसके द्वारा कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर एक कंटेंट तैयार करती हैं और अधिक से अधिक ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करते है. कंटेंट मार्केटिंग आज के समय में बहुत फायदेमंद है इसलिए इसमें Competition भी बहुत अधिक हैI  कंटेंट Text, इमेज, विडियो, ऑडियो, इन्फोग्रफिक्स आदि रूपों में हो सकता है. आप कंटेंट मार्केटिंग निम्नलिखित प्रकार से कर सकते हैं.

  • ब्लॉग लिखकर
  • पॉडकास्टके द्वारा
  • इमेज शेयर करके
  • विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो शेयर करके

    डायरेक्ट मार्केटिंग : 

    डायरेक्ट मार्केटिंग २१ वी सेंचुरी में उभरता हुआ सबसे बड़ा बिज़नेस है I इसमें हम घरेलु और हेल्थ प्रोडक्ट का उपभोग करते है जो की हमलोगो को नित्य प्रतिदिन आबशयक है I डायरेक्ट मार्केटिंग को हम नेटवर्क मार्केटिंग भी कहते है।  यह बिज़नेस  प्रोडक्ट को बेचने के लिए नहीं होता है I इसमें हम एक अच्छा लीडर  तैयार करते है I यह बिलकुल टीम वर्क पे काम करता है I जिसका सबसे ज्यादा नेटवर्क होगा I उसकी उतनी ही सबसे  बड़ी इनकम होती है I औसतन अगर एक नेटवर्कर की टीम १०० है तो २०००० से ३५००० की इनकम हो जाती है I आज इसमें लोग ५०००० से १ करोड़ तक इनकम ले पा रहे है I

  • डायरेक्ट मार्केटिंग को हम  मल्टीलेवल मार्केटिंग कहते है I यह मार्केटिंग आज विश्व भर में प्रचलित है I 

  • उदहारण :

  •  (i ) एयरटेल एक बहुत बड़ा नेटवर्क है i भारत के १३० करोड़ की  आबादी में  32.6 करोड़ इसके यूजर है i  मान लिया जाये अगर सर्विस के लिए १ रुपया भी 3० करोड़ लोगो से लिया जाये तो  एयरटेल की इनकम  3० करोड़ हो जाएगी i

  •  (II ) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट  बैंक ऑफ़ इंडिया  चार  बार से ज्यादा रकम निष्कासित करते है तो २५ रुपया  सर्विस चार्ज लेती है I तो  यह भी नेटवर्किंग के द्वारा किया  गया इनकम हैI   इसी प्रकार रेलवे , गैस एजेंसी , कंपनी का मालिक नेटवर्क के माध्यम से   लाखो , करोड़ के इनकम करते है  जो कि धनवान की श्रेणी में खड़ा करते है I

Top 5 Direct Marketing Company In India 2022 :

   [1] Vestige Marketing Pvt Ltd

   [2]  Amway India Enterprise Pvt Ltd

   [3] Hindustan Unilever Ltd

   [4] Modicare Limited

   [5] RCM

Recommended Well-Known Personality :

  “ Network Marketing is the Fastest growing business of the 21st

      the century which must be joined by every young man and woman

       globally otherwise you can never get the best of your youth age”

                                                                            ………… By APJ Abdul Kalam

     “ Network Marketing support of 21st Century business”.

        “ Local for vocal “ becomes a popular slogan in India.

                                                                            ………… Narendra Modiji

    If I would be given a chance to start all over again I would choose

       Network Marketing”

                                                                          …………….  Bill Gate

     “ If I were starting over today. I would make millions in the

         Network  Marketing Industry “

                                                                          …………….  Donald Trump

Top 5 Digital Marketing Courses:

Digital Azadi – Learn Digital Marketing

www.simplilern.com

www. Digitalvidya.com

www. Learning catalist.com

www.gurujitips.in 

  निष्कर्ष :

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम बन गया है जिससे  आप कम समय में  अपनी बाते मोबाइल फ़ोन से कर सकते है I वीडियो कॉल से  किसी से संपर्क  कर सकते  है I हम किसी  दूसरे के  पसंद के  वस्तुए जैसे कि कपड़े , जूते, घड़ी  ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गिफ्ट आइटम खरीद सकते है I यह जरुरी नहीं कि  किसी को  कुछ खरीदना हो या बेचना हो तो उससे भी आना ही होगा I Whats App में टेक्स्ट , इमेजेज और वीडियो भेज कर कन्फर्म कर सकते हैI

उपभोक्ता व व्यापारी के बीच अच्छे से अच्छा ताल-मेल बना रहे हैं , इसी सामजस्य को डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पूरा किया जा सकता है । डिजिटल मार्केटिंग आधुनिकता का एक अनूठा उद्धरण है। आशा है की आप भी डिजिटल मार्केटिंग से लाभांवित होंगे।