Optimized Website for Mobile SEO

Optimized Website for Mobile SEO 👍

आधुनिक युग इंटरनेट का है I इंटरनेट की शुरुआत १९९० से हुई थी I तब यह ईमेल के जरिये लोग अपना मैसेज भेजते थे और यह पत्र व्यबहार की तरह काम करता था I अब यह chat के रूप में विकसित हो चुका है I अधिकतर लोग  ईमेल अपने कंप्यूटर Device से ही करते थे I लेकिन Smart Phone  जैसे Samsung ,Nokia , Lava , vivo के बाजार में आने से यूजर के संख्या में बहुत  बढ़ोतरी हुई है  I निःसंदेह आज लोग मोबाइल  ज्यादा प्रयोग करते है I उसका कारण यह है क़ि एक तो मोबाइल सस्ते मूल्य में उपलब्ध हो जाती है I और दूसरी बात यह क़ि इससे किसी समय और किसी जगह प्रयोग कर सकते है I आजकल हर व्यक्ति के पास Laptop या Computer नहीं है, लेकिन Mobile ज़रूर है, जिसे कहीं भी और किसी भी समय Use किया जा सकता है। अधिकतर लोगों के पास समय की कमी है, ऐसे में वो हर काम जल्दी में निपटाना चाहते हैं और Mobile के माध्यम से ही अपने सभी काम करना चाहते हैं। मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें APP बहुत जल्दी से Download हो जाता है I 

APP जैसे  Amzon,Meesho , ola ,uber या zomatto ,OTP जैसे APP आपके मनपसंद घरेलु सामान ,सब्ज़ी,फल, Snack Order या आपको ८ तो १० KM के Range में  आपको जाना है तो तुरंत आपको OLA या Uber  Cab की Service Available हो जाती है i आज 65% Order Mobile से ही Book होती हैI  ऐसे में Mobile की उपयोगिता बहुत तेजी से बड़ी है I 

क्या आप ये जानते हैं कि Google पर लगभग 64% Organic Web Traffic Mobiles से आता है? यही नहीं, दुनिया के लगभग 57% Organic Views भी Mobiles के माध्यम से ही आते हैं। ऐसे में अपनी Website को Mobile के लिए Optimize नहीं करने से आपको Leads & Conversion से हानि उठानी पड़ सकती है I Google ने भी अपनी कुछ पिछली Algorithm Updates में Mobile SEO को महत्व देना शुरू कर दिया है। अब ऐसी Websites जल्दी रैंक हो रही हैं जो Mobile Optimized हैं और Search Engine Optimization के सभी नियमों का पालन कर रहीं हैI

 

Mobile SEO की उपयोगिता क्या है ?

मोबाइल SEO का अर्थ है Moblie Search Engine Optimization जिससे क़ि User Website को कुछ ही second में Open कर सके और एक page से दूसरे page को आसानी से Navigate कर सके और button click करते ही user का Application Submit हो सके I इसके लिए Developer या Designer Website को Mobile Tool से Add करता है और यह Moblie यूजर के लिए fast work करती है I  जैसा क़ि आप जानते है क़ि Mobile में Screen  कम होता है और Laptop या Computer में Monitor बड़ा होता है i Laptop में Website detail Information यूजर के लिए बहुत आसानी से Visible होता है जबकि Mobile में ऐसा नहीं है I अगर  Mobile SEO  नहीं होगा तो user को बार -बार Zoom कर के देखना पड़ेगा जो क़ि user के Experience के लिए अच्छा नहीं है i इसलिए Mobile SEO क़ि उपयोगिता बढ़ी है I

Moblie Optimisation से यूजर को लाभ :

Website, Fast Load होती है। 

Users  अपना Search जल्दी कर लेता है I 

Website Bounce Rate कम हो जाता है। 

Users को Navigate करना आसान हो जाता है। 

Content को Like, Share, and Comment करने की संभावना बढ़ जाती है। 

मोबाइल SEO का महत्व : 

(१) Visitor की संख्या बढ़ जाती है I 

आज कल बहुत सारे कंपनी अपने उत्पाद या सर्विस के लिए  Whatsapp या short message का सहारा लेती है I ऐसे में हर कंपनी अपने website का link जरूर share करती है : जिससे यूजर उस Link को click करता है और सीधा उस कंपनी के वेबसाइट में पहुंच जाता है I Mobile SEO होने से Server का Response fast होता है I जिससे यूजर 

Webpage को आसानी से Visit कर लेते है I 

(२) Order Booking Fast होती है I 

 Mobile से जो यूजर book करते है वो बहुत जल्दी Action लेते है I आज के इस व्यस्तम कार्य प्रणाली में लोगो को supermarket या Mall में जाना हमेशा संभव नहीं है I ऐसे में  ग्राहक अपने जरुरत की चीज़ो को Online से ही Purchase करना पसंद करते है I ऐसे में Mobile उनके पास हमेशा होता है I और वो जल्दी बुक कर लेते है I यह कंपनी के sales के लिए भी फायदेमंद है I 

(३) Mobile में Audio और Video Record  करते है I 

आजकल ग्राहक को किसी कम्पनी की प्रतिनिधि से पूछना हो तो वो अपना voice message से संपर्क करते है I आज जैसे की  Video बहुत बनते है I Company अपने उत्पाद की जानकारी Video से देना पसंद करती है I निसंदेह Video Record अपने कंपनी के Expert के द्वारा ही संचालित होती है I जिससे क़ि visitor को ज्यादा से ज्यादा Attract किया जा सके I 

(४) Traffic Generation या Sales Lead में बढ़ोतरी होती है I 

जैसा कि हमने ऊपर देखा कि 64% Organic Traffic Mobile से आने लगा है, जिसका मतलब है कि अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन सर्च करने के लिए Mobile जैसे Handy Device का Use कर रहे हैं। ऐसे में Brand की Reach को Mobile Users तक पहुंचाने के लिए और Discoverable बनाने के लिए Mobile Optimized Website का होना ज़रूरी है। एक बार Optimized होने पर, जो भी Visitors आपकी Optimized Website पर अपने Mobile के माध्यम से Visit करेंगे तो सम्भावना होगी कि वो अपनी Contact Details देकर जाए। वो आपके Call To Action पर क्लिक करेंगे, कोई Form Fill करेंगे, या अपना Phone No. और Email Id देकर जायेंगे। ऐसे में आपके पास Leads बढ़ती जाएँगी और आपके लिए उन्हें Nurture करके Customer में कन्वर्ट करना आसान हो जाएगा। 

(५)Google भी अपने Algorithms Update करने लगा है I 

Google को सबसे बड़ा Search Engine माना गया है I वर्ष 2013 में शुरू हुआ यह Updates का सिलसिला आज भी कायम है। शुरुआत में Google ने Faulty Redirects & Smartphone Only Errors को अपने Mobile Friendly Guidelines में रखा, जिससे कई Websites केवल कुछ ही दिनों में Derank हो गई। धीरे-धीरे इसने Mobile Friendly Websites को Label करना शुरू किया और Mobile Friendliness को जांचने के लिए एक Mobile Friendly Testing Tool निकाला। Google  भी  website में Ads लगाता है I और Mobile यूजर क़ि संख्या बढ़ने से Website को Mobile Friendly होना जरुरी है तभी visitor Ads को click करेंगे या Website में ज्यादा टाइम spend करेंगे I 

 

 

Website में Mobile optimize कैसे करते है ?

Website में mobile optimize  करने के लिए WordPress (CMS ) को Install करते है I WordPress में Plugin बहुत ही important Feature माना जाता है I इसमें AMP Plugin install करते है I और उसके बाद setting में setup करते है I Set Up Successful होते ही Webpage AMP Version में convert हो जाता है I हम इससे website के Directory से भी check कर सकते है I जैसे https :// securedigitalplus.com/amp  

 

जैसा क़ि Google ने अपने Algorithm में AMP (Accelerated mobile Page ) को website में Rank या Approval के लिए जरुरी माना है I ऐसे में आज Blogger को AMP ON करने को भी कहा गया है जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा visitor Ads को Click कर सके I एक बात ध्यान देने योग्य है क़ि हममे site kite जैसे plugin भी install करने होते है I जिससे हमारे website में Organic Traffic ,Direct Traffic या Referral Traffic कितने आ रहे है इसका पता लगाया जा सके I वहीं, Page Speed Insights से ये अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या आपके Web Page सभी Devices पर Fast Load हो रहे हैं। इसमें आप Mobile और Desktop के speed का पता लगा सकते है I 

Website Page Speed को कैसे Improve करें?

हम कुछ प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा करना चाहेंगे जो इस प्रकार है I

Images को Compress करके उनका Size कम करें:

Large Images Website के Slow Loading Time के प्रमुख कारणों में से एक है। Images Compress करने से उनकी Quality पर कोई ज़्यादा असर नहीं पड़ता, बल्कि वो Website Space कम घेरती हैं।

 Unnecessary Plugins को Remove करें :

जितने ज़्यादा Plugins होंगे, उन्हें load होने के लिए उतने ही ज़्यादा Resources की ज़रूरत पड़ेगी। जो Plugins आप Use नहीं करते उन्हें आप Delete या Deactivate करके Site Load Speed को बढ़ा सकते हैं।  

 POP Window को Deactivate करे :

POP Window का मतलब होता है I Window Automatic Appear होता है और  उस Window में  ADS या Entry form होते है I जिससे User को Page Visit करने में समय लगता है I Bounce Rate एक ऐसा Factor होता है जो बताता है कि कोई Visitor आपकी Website पर कितने समय के लिए रुक रहा है। अपनी Site का Bounce Rate हमेशा कम करने का प्रयास करें ताकि इससे User Experience अच्छा हो सके और आपकी Website Google की नज़रों में आ सके। जैसे ही Load Time 1 – 10 Seconds तक बढ़ता है, Bounce Rate 123% तक बढ़ सकता है। 

Caching को Implement करें : 

Caching Implement करने से आपकी Website की Cache Files आपके Visitors के Device में Download हो जाती है। अब यदि वह Visitor दोबारा Website को Visit करता है तो Page बहुत Fast खुलता है। इससे User Experience को बढ़ाने में मदद मिलती है। 

CSS, HTML, and Java Script File को Optimize करें :

ये Files आपकी Website का Backend होती है जिन्हें Optimize करना बेहद ज़रूरी होता है। आप इनकी मदद से Unnecessary White Space, Formatting, and Code को Remove कर सकते हैं और Web Page को Light बना सकते हैं।  

अपना Website Layout Mobile Responsive बनाएं:

Responsive website होने से यूजर  को Webpage विभिन्न Devices में अलग-अलग तरह से दिखाई देगी और इसके Elements उन विभिन्न Devices की Screen के आधार पर Adjust हो जाएंगे। Google के Approval के लिए जरुरी है क़ि आपका website  Responsive होना  जिससे user अपने Desktop , Tab या mobile में page आसानी से देख सके I Responsive बनाने के लिए आपको अपनी Images को Mobile Users के हिसाब से Scale करना पड़ेगा।इसके अलावा, आपको एक Responsive Theme Select करने की ज़रूरत होगी जो Light & Optimized हो और आपकी Website Performance को Impact न करे। 

Website Content को Mobile के लिए Optimize करें:

 Visitors आपकी Site पर अधिक Time Spend करें, इसके लिए यह जरुरी है क़ि अपने Website Content को Mobile के लिए Optimize करना I इसके लिए आपको Navigation को आसान बनाना होगा, Paragraphs & Sentences को Crisp करना होगा,Heading को Proper रखना पड़ेगा , Content को छोटे-छोटे Sections में Break करके लिखना होगा, Text Styling, Font Size & Color पर भी ध्यान देना होगा। 

Blogger mobile SEO में प्राय: गलती करते है I 

  • Page को Index नहीं करना I 

Page के Indexing नहीं होने क़ि वजह से user को search करने में दिक्कत आती है I इसलिए Google कहता है क़ि आप sitemap.xml  File बनाये जिससे Indexing करने में आसानी होती है I बहुत से Blogger Table of content अपने ब्लॉग में नहीं रखते जिससे user को अपने जानकारी के लिए Search करना पड़ता है I ऐसे में Users को अपनी ज़रूरत की Information ढूंढने में परेशानी होती है और धीरे-धीरे आपका Bounce Rate बढ़ने लगता है। 

  • Optimized Menu Items Use न करना :

कई बार ऐसा देखा गया है कि Website के Top Menu पर बहुत सारी Categories को Mention कर दिया जाता है। ऐसे में User को Information Navigate करने में परेशानी होती है और किसी गलत Link पर भी Click हो सकता है। इतनी सारी Categories Mobile की Screen का काफी Space घेर लेती हैं और User को Proper Content नहीं दिख पाता।ये User के लिए Distraction बन जाता है और इससे User Experience पर Effect पड़ता है। इसलिए Optimized Menu Items Use करना ज़रूरी है। 

  • Java, CSS, and Image File को Block करना : 

कई बार Developers आपकी Website की Java, CSS, and Image File को Block कर देते हैं जो Google की Policy  के खिलाफ होता है। In Fact, Google ने खुद ही ये कहा है कि इन Files को Block करने से Crawling & Indexing में दिक्कत आती है जो आपकी Website की Ranking पर Negative Impact डालती है। इसे Avoid करने के लिए आपको अपनी Robots.txt File को Analyze करना होगा और Mobile Friendly Test करना होगा ताकि आप देख सकें कि Website Mobile Friendly है या नहीं। 

 

  • Fonts पर ध्यान न देना : 

कई बार लोग अपने Headings, Subheadings, and Paragraphs Font Size पर ध्यान नहीं देते जिससे पूरा Content एक Mixed Content की तरह प्रतीत होता है। Font – size को small रखने से mobile device पर user को बार – बार Zoom करके देखना पड़ता है I जिसे user Experience के लिए अच्छा नहीं माना जाता है I इसलिए जरुरी है क़ि अपने Font Size को 12x से कम न रखें ताकि Reader को उसे Zoom करके न पढ़ना पड़े। 

  • Call To Actions Buttons को Small रखना :

 Smaller Call To Action Buttons आपके Lead Conversion Process में बाधा डाल सकते हैं। इसलिए जितना हो सके इन्हें Proper Size, Font and Color Scheme में रखें ताकि Visitors को Visible हो सके।Button Design करते वक्त देखें कि ये 5-6 Inch की Smartphone Screen पर कैसे दिखाई देंगे।

  • Accelerated Mobile Page (AMP) को Consider नहीं करना :

अगर आपको Mobile SEO  करना है तो आपको AMP plugin install करना ही पड़ेगा या mobile में fast speed के लिए कोई अन्य plugin भी install कर सकते है I क्योकि plugin वेबसाइट के लिए वह केंद्रबिंदु है जिससे सारा ढाचा  तैयार होता है या यो कहे क़ि बिना Plugin के  wordpress में वेबसाइट Design नहीं कर सकते है I  

निष्कर्ष :

हमने देखा क़ि mobile Seo करने के लिए किन किन बातो पर ध्यान रखना पड़ता है ?mobile seo करने से website एक सही format में दिखती है I Blogger को भी इसमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है जैसे Font , Heading , paragraph को सही format में रखना या अपने Images को Reduce करना जिससे वेबसाइट सभी device पे आसानी से Visible  हो सके और Google में Rank कर सके और Traffic generate कर सके I 

आशा करते है क़ि आपको यह मेरा Blog पसंद आया होगा और कुछ इसमें आप कुछ Suggest करे तो हम इसमें Update करेंगे I 

बहुत बहुत धन्यवाद